चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता छीन कांग ने 25 तारीख को कहा कि चीन ने इन्डोनेशिया के संबंधित विभागों के प्रति चीनी मछुआरों को पकड़कर बंधक बनाने की कार्रवाई पर कड़ा असंतोष प्रकट किया है, और इन्डोनेशिया सरकार से जल्द ही चीनी मछुआरों व मछुआ-जहाज़ों को रिहा करने की मांग की है।
20 जून को जब चीन के क्वांङशी प्रांत के आठ मछुआ-जहाज़ चीन के नानशा समुद्र के परंपरागत मछुआगिरी क्षेत्र में काम कर रहे थे, तो इन्डोनेशियाई मछुआगिरी निगरानी जहाज़ ने उन्हें पकड़कर बंधक बना लिया। इस के प्रति छीन कांग ने उसी दिन आयोजित नियमित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि चीन ने इस घटना पर बड़ा ध्यान दिया है
दुर्घटना होने के बाद चीनी विदेश मंत्रालय व इन्डोनेशिया स्थित चीनी दूतावास ने फ़ौरन चीन स्थित इन्डोनेशियाई राजदूत व इन्डोनेशिया के संबंधित विभागों के सामने यह आपात मामला उठाया। आशा है दोनों पक्ष मैत्रिपूर्ण सलाह-मशविरा और दोनों देशों के संबंधों की रक्षा के आधार पर इस दुर्घटना का समाधान अच्छी तरह से व जल्द ही कर सकेंगे।
विदेश मंत्रालय के निर्देशन के अनुसार इन्डोनेशिया स्थित चीनी दूतावास हाल ही में बंधक के रुप में रखे हुए चीनी मछुआरों को देखने के लिये लोग भेजेगा।(चंद्रिमा)