2009-06-22 17:00:36

चीन अब भी विदेशी उद्यमियों के पूंजी निवेश का महत्वपूर्ण गन्तव्य स्थान है

चीनी वाणिज्य मंत्रालय के नवीनतम आंकड़ों के अनुसार, इस साल की जनवरी से मई तक चीन में विदेशों के सीधे पूंजी निवेश का वास्तविक प्रयोग दर समान अवधि की तुलना में 20.4 प्रतिशत नीचे जा गिरी है, विदेशी पूंजी के चीन से हटने का लक्षण निरंतर बढ़ रहा है, लेकिन पूर्ण स्थिति को देखें तो अधिकतर विदेशी उद्यमियों ने चीन में रहने का विकल्प चुना है, चीन अब भी विदेशी उद्यमियों के पूंजी निवेश का महत्वपूर्ण गन्तव्य स्थान है।

ताल्येन सोफ्ट वेयर उद्यान में स्थित गेन्पेक्ट लिमेटड कम्पनी के कार्यालय में प्रवेश करते हमने चमकीले शीशे दरवाजों व खिड़कियों से इस कार्यालय के कर्मचारियों को कम्पयूटरों के आगे अपने कार्यां में संलग्न रहते देखा । सड़क के दूसरी ओर इस कम्पनी की दूसरी कार्यालय इमरात का निर्माण जोर शोर से चल रहा है। अपनी कम्पनी की दूसरी नयी कार्यालय इमारत पर कम्पनी के प्रमुख महा कार्यकारी प्रबंधक मितसूरा मेखावा ने बड़े गर्व से हमें बताया यह ताल्येन शहर और सोफ्ट वेयर उद्यान के समर्थन से अलग नहीं किया जा सकता है। हमने कार्यालय इमारत के प्रति जो तकनीकी मांग रखी उन्होने हमारी बड़ी कदर कर निर्माण पर पूरा ध्यान दिया है। वह हमारी मांग से बना दुनिया का सबसे सुन्दर कार्यालय इमारत होगा।

गेन्पेक्ट कम्पनी चीन में विदेशी ठेकादार सेवा प्रदान करने वाली प्रथम विदेशी पूंजी से संचालित कम्पनी है, वह मुख्य तौर पर जापान, कोरिया गणराज्य व आसपास अन्य कुछ देशों के प्रमुख बैंको व उद्योगों को इन्वोइस पंजीकृत से व्वयसाय तक की पूरी प्रक्रिया के समाधान प्रस्ताव तैयार करने की पूर्ण सेवा प्रदान करती है। फिलहाल उत्तर पूर्व चीन के ताल्येन शहर में 300 से अधिक गेन्पेक्ट जैसी कम्पनियां विदेशी ठेकेदार व्यवसाय सेवा में लगी हुई हैं। अन्तरराष्ट्रीय वित्तीय संकट की पृष्ठभूमि के अन्तर्गत , इन कम्पनियों ने इस जटिल स्थिति का बहादुरी से निपटारा करते हुए ताल्येन सोफ्ट वेयर उद्योग जगत में एक जीता जागता मिसाल खड़ा किया है। ताल्येन शहर के सूचना उद्योग ब्यूरो सोफ्ट वेयर व सूचना सेवा प्रबंधन विभाग के निदेशक तुंग ली ने कहा इस साल की पहली तिमाही में हमारी आय 9 अरब 40 करोड़ य्वान रही , जो इस समान अवधि की तुलना में 34 प्रतिशत अधिक है, हमारे निर्यात की रकम 31 करोड़ 50 लाख अमरीकी डालर रही है जो समान अवधि की तुलना में 31.2 प्रतिशत ज्यादा दर्ज की गयी है। हाल ही में की गयी एक जांच से पता चला है कि ताल्येन में स्थापित अनेक विदेशी शाखा कम्पनियों में बड़े जत्थे में कर्मचारियों को नौकरियों से निकालने की नौबत नहीं आयी है, न ही विदेशी उद्यमियों द्वारा अपनी कम्पनी छोड़ कर फरार होने की घटना घटी है ।

पिछली शताब्दी के 80 से 90 वाले दशक में चीन के बहुत से शहरों ने विदेशी उद्यमियों के लिए अनेक उदार नीतियां तय की थी। उस समय पूंजी की सख्त जरूरत को देखते हुए, कुछ नीची तकनीकी स्तर वाली कम्पनियां चीन में भारी सख्या में चीन में आ गयी। चीन की अर्थतंत्र स्थिति के भारी परिवर्तन को देखते हुए वे धीरे धीरे मजबूर होकर चीन से हटने लगे। लेकिन इस के साथ चीन की स्थिति से मेल रखने वाली , तकनीकी स्तर ऊंची व उर्जा किफायत व पर्यावरण संरक्षण वाली विदेशी उद्योगों को इस समय अपना भाग्य अजमाने का सुन्दर सुअवसर मिल गया। चीनी सामाजिक विज्ञान अकादमी के विश्व अर्थतंत्र व राजनीतिक अनुसंधान प्रतिष्ठान के प्रोफेसर सुंग हुंग ने हमारे संवाददाता को बताया ऊंची तकनीकी स्तर व बड़े पैमाने वाली विदेशी उद्योगों को हमारे वातावरण में कहीं अच्छे विकास का मौका मिला है। जबकि घन सामूहिक श्रमिक वाले लघु व परम्परागत उद्योगों को वर्तमान चीन की घरेलु बाजार पर्यावरण में अधिकाधिक कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है।

मार्च 2007 में विश्व का पांचवा जहाजरानी निर्माण उद्योग कम्पनी, कोरिया गणराज्य एस टी एक्स जहाजरानी निर्मित कारखाने द्वारा ताल्येन के सिंग ताओ में ताल्येन जहाजरानी समुद्र उत्पादन केन्द्र के निर्मित के दौर में , अन्तरराष्ट्रीय वित्तीय संकट का प्रहार शुरू ही हुआ था। लेकिन अब दो साल गुजर गए हैं, अन्तरराष्ट्रीय वित्तीय संकट के दौर में शुरू उक्त परियोजना की फिलहाल स्थिति किस प्रकार है. एस टी एक्स ताल्येन जहाजरानी निर्मित लिमेटड कम्पनी के उप स्थायी महा प्रबंधक हुंग मेन सुंग ने कहा 17 अप्रेल 2009 में हमने अपने ग्राहक को पहला जहाज सौंपा। कारखाने ने निर्माण व उत्पादन के बीच बड़ा अच्छा तालमेल बिठाया है, केवल दो सालों में हमने अपने ग्राहक को पहला जहाज सौंपने में सफलता हासिल की, यह विश्व का एक रिकार्ड माना जा सकता है।

चीन ने विदेशी पूंजी के दौर में चीन के अर्थतंत्र ढांचेगत सुधार से ताल मेल रखने , रोजगार व क्षेत्रीय अर्थतंत्र विकास को बढ़ावा देने तथा उर्जा किफायत व पर्यवारण संरक्षण आदि पहलुओं में गौर करने वाली विदेशी पूंजी को चीन में अपना व्यवसाय बढ़ाने का सुनहरा मौका प्रदान किया है। इस पर चर्चा करते हुए चीनी वाणिज्य मंत्रालय के सूचना प्रवक्ता ने कहा चीन के बाजार की नीहित शक्ति भरमार है, तकनीकी निर्यात चीन के उद्योगों के ढांचेगत में सुधार लाने के लिए फायदेमंद होगें, चीन अपने खुलेपन व आर्थिक सुधार नीति को दृढ़ता से बरकरार रखेगा और विदेशी उद्यमियों के भविष्य विकास के लिए नया सुअवसर प्रदान करेगा।