चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता छीन कांग ने 24 तारीख को कहा कि चीन सरकार पापुआ न्यू गिनी में जापानी आक्रमण विरोधी युद्ध में मारे गए चीनी शहीदों के शवों पर बड़ा ध्यान देती है और भव्यदार तरीके से उन की स्मृति करेगी । अब इस का तैयारी कार्य तेज़ी से चल रहा है।
पिछले वर्ष के अंत में कुछ नेटीजनों ने इन्टरनेट पर खबर जारी करके कहा कि प्रशांत महा सागर के द्वीपीय देश पापुआ न्यू गिनी में जापानी आक्रमण विरोधी युद्ध में मारे गए चीनी शहीदों के शवों का पता लगाया गया है। चीन सरकार के संबंधित विभाग इस पर ध्यान दे रहे हैं, और संबंधित स्थिति की जांच-पड़ताल कर रहे हैं।(चंद्रिमा)