2009-06-25 16:57:44

तिब्बत के सब से बडे मठ चाइबुंग मठ का जीर्णोद्धार शुरू हुआ

तिब्बत के सब से बडे मठ चाइबुंग मठ का जीर्णोद्धार 25 तारीख की सुबह शुरू हुआ ।चाइबुंग मठ का इतिहास 600 वर्ष पुराना है । लंबे समय से इस की इमारतों में विभिन्न किस्मों के निहित खतरे मौजूद हैं ,इसलिए केंद्र सरकार ने इस के जीर्णोद्धार का फैसला किया । तिब्बत स्वायत्त प्रदेश के ऐतिहासिक अवशेष ब्यूरो के निदेशक यू ता वा ने बताया ,मठ के संरक्षण के लिए केंद्र सरकार ने चाइबुंग मठ के महलों व भीति चित्रों की मरम्मत में 6करोड50लाख य्वान की पूंजी लगायी।इस के साथ स्वायत्त प्रदेश सरकार ,ल्हासा म्युनिसिपल सरकार और चाइबुंग मठ ने मठ के संस्थानों ,जमकल व जल व्यवस्थाओं के सुधार के लिए 1करोड 79लाख 30हजार य्वान एकत्र करने का फैसला किया ।

सूत्रों के अनुसार पिछली सदी के 80 वाले दशक में चीन सरकार ने 30करोड य्वान की पूंजी लगाकर 1400 से अधिक मठों की मरम्मत की थी ।वर्ष 2002 में केंद्र सरकार ने पोटाला महल ,नोर्बोलिंगका व सांग्या मठ की मरम्मत के लिए 33 करोड य्वान की पूंजी लगायी ।वर्ष 2006 से 2010 तक केंद्र सरकार तिब्बत के 22 ऐतिहासिक अवशेषों के संरक्षण में 57 करोड य्वान की पूंजी लगाएगी ।