2009-06-26 09:27:54

जी 8 के विदेश मंत्रियों की बैठक उद्घाटित

3 दिवसीय जी 8 के विदेश मंत्रियों की बैठक 25 जून को उत्तर इटली के बंदरगाह शहर ट्रिएस्ट में उद्घाटित हुई। अफगानिस्तान की स्थिति, मध्य-पूर्व शांति प्रक्रिया और आतंकवाद विरोधी आदि सवाल वर्तमान बैठक का प्रमुख विषय है।

इटली के विदेश मंत्री फ्राटिनी ने उद्घाटन समारोह में कहा कि इटली की आशा है कि विभिन्न देशों को यह समझना चाहिए कि अफगानिस्तान की स्थिरता दुनिया की साझी दौलत है और विभिन्न देशों को समान रूप से इस का जिम्मा उठाना चाहिए। श्री फ्राटिनी ने यह भी कहा कि अफगानिस्तान सवाल का समाधान क्षेत्रीय व अन्तरराष्ट्रीय सहयोग, विशेषकर पाकिस्तान और भारत आदि देशों के साथ सहयोग पर निर्भर रहता है।

श्री फ्राटिनी ने आशा प्रकट की कि अन्तरराष्ट्रीय समुदाय एकजुट को मजबूत करेगा, ताकि फिलिस्तीन-इजराइल मुठभेड़ का समाधान दो देश प्रस्ताव के सिद्धांतों के आधार पर किया जा सके। (ललिता)