2009-06-26 09:46:05

जनवादी कोरिया पर लगाए गए आर्थिक प्रतिबंध को एक साल तक और लंबित किया जाएगाः श्री ओबामा

अमरीकी राष्ट्रपति ओबामा ने 24 जून को जनवादी कोरिया पर लगाए गए आर्थिक प्रतिबंध को एक साल तक और लंबित करने का आदेश दिया।

श्री ओबामा ने 24 जून को जारी एक वक्तव्य में कहा कि जनवादी कोरिया ने अन्तरराष्ट्रीय समुदाय के विरोध की अनदेखी करके नाभिकीय परीक्षण व राकेट का प्रक्षेपण किया। यह कार्यवाही अमरीका की सुरक्षा व विदेश नीति के लिए खतरा बन गई। इसलिए उन्होंने जनवादी कोरिया पर लगाए गए आर्थिक प्रतिबंध को एक साल तक और लंबित करने का निर्णय लिया।

पूर्व अमरीकी राष्ट्रपति पुश ने पिछले साल के जून माह में घोषणा की थी कि जनवादी कोरिया द्वारा नाभिकीय योजना सामने लाने के साथ साथ अमरीका ने पिछले वर्ष के 27 जून से जनवादी कोरिया के प्रति कार्यांवित दुश्मन देश व्यापार कानून स्थगित करना शुरू किया। गत अक्तूबर माह में पुश सरकार ने जनवादी कोरिया को आतंकवाद समर्थक देशों की नामसूचि में हटाने की घोषणा की।

गत 25 मई को जनवादी कोरिया ने दुबारा नाभिकीय परीक्षण किया और कई बार राकेट छोड़े। इसके प्रति ओबामा सरकार ने कहा कि अमरीका ने जनवादी कोरिया को आतंकवाद समर्थक देशों की नामसूचि में पुनः शामिल करने पर विचार किया है। (ललिता)