2009-06-25 17:08:59

चीनी विदेशमंत्री की संयुक्त राष्ट्र महासचिव से वार्ता

चीनी विदेशमंत्री यांग चहछी 24 जून को संयुक्त राष्ट्र संघ के"विश्व वित्तीय व आर्थिक संकट और विकास पर इस के प्रभाव के वरिष्ठ स्तरीय सम्मेलन "में उपस्थित हुए । इस दौरान उन्होंने संयुक्त राष्ट्र संघ के मुख्यालय में संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की मून से वार्ता की।

श्री यांग चहछी ने कहा कि वर्तमान में अंतरराष्ट्रीय वित्तीय संकट का सक्रिय रूप से निपटारा करना और विश्व आर्थिक वृद्धि को जल्द से जल्द बहाल करना अंतरराष्ट्रीय समुदाय का सब से महत्वपूर्ण मिशन है। अंतरराष्ट्रीय समुदाय को अंतरराष्ट्रीय संकट से निपटने की वजह से विकास को नजरअंदाज करते हुए पूंजी-निवेश कम नहीं करना चाहिए। संयुक्त राष्ट्र संघ को अंतरराष्ट्रीय वित्तीय संकट से निपटने में और बड़ी भूमिका निभानी चाहिए। इस वरिष्ठ स्तरीय सम्मेलन को सकारात्मक संकेत देना चाहिए, विभिन्न देशों के बीच घनिष्ठ सहयोग बढ़ाना चाहिए,विकास में और ज्यादा पूंजी निवेश करना चाहिए,विकास संसाधन की गारंटी करनी चाहिए, अंतरराष्ट्रीय वित्तीय संस्थाओं में विकासशील देशों को प्रतिनिधित्व व आवाज देने का अधिकार बढ़ाना चाहिए।

श्री बान की मून ने कहा कि चीन ने अंतरराष्ट्रीय वित्तीय संकट से निपटने में अहम योगदान दिया है,विशेषकर जी-20 के संबंधित अंतरराष्ट्रीय सहयोग में सक्रिय रूप से भाग लिया है। चीनी विदेशमंत्री का इस वित्तीय व आर्थिक वरिष्ठ स्तरीय सम्मेलन में उपस्थित होना संयुक्त राष्ट्र संघ के लिए एक बड़ा समर्थन है। आशा है कि चीन सहस्त्राब्दी विकास का लक्ष्य प्राप्त करने, जलवायु परिवर्तन आदि वैश्विक चुनौतियों से निपटने और समान रूचि वाली क्षेत्रीय समस्याओं का हल करने में रचनात्मक भूमिका निभाता रहेगा। यह विश्व शांति को बनाए रखने व समान विकास बढ़ाने के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। (मीनू)