2008-11-27 18:55:22

अर्थ को प्रोत्साहित करने में चीन रेलवे निर्माण पर 50 खरब चीनी य्वान का निवेश करेगा

चीनी रेलवे मंत्रालय के उप मंत्री श्री लू डूं फ़ू ने 27 तारीख को पेइचिंग में घोषणा की कि वर्ष 2020 तक चीन 40 हज़ार किलोमीटर की रेलवे का निर्माण करेगा,जिस पर लगभग 50 खरब चीनी य्वान का खर्चा होगा।

श्री लू डूं फ़ू ने कहा कि नयी रेलवे योजना अर्थ व सामाजिक विकास और आम जीवन के लिए ज़रूरी होगी जिस में यात्री परिवहन, इंटरसिटी परिवहन, कोयला परिवहन आदि शामिल है। उन्होंने कहा कि इतने बड़े पैमाने वाली योजना चीनी रेलवे इतिहास में कभी नहीं बनाई गई। वर्ष 2020 तक चीन में रेलवे की कुल लंबाई 120 हजार किलोमीटर तक पहुंचेगी।

पता चला है कि चीनी रेलवे मंत्रालय योजना के अनुसार अगले साल 6 खरब चीनी य्वान का निवेश करेगा और यह निवेश 60 लाख रोज़गार पैदा करेगा और जी.डी.पी. में 1.5 प्रतिशत की वृद्धि होगी।(होवेइ)