अंतरराष्ट्रीय मादक पदार्थ निषिद्ध दिवस की पूर्वबेला में चीनी सर्वोच्च जन न्यायालय के उपाध्यक्ष चांग चुन ने 25 तारीख को पेइचिंग में बताया कि केटामीन व मेटाडोन जैसे नये मादक पदार्थों के अपराध बढने के मद्देनजर चीन के विभिन्न स्तरों के न्यायालय सार्वजनिक सुरक्षा संस्थाओं के साथ घनिष्ठ सहयोग कर स्रोत पर ही मादक पदार्थ फैलाव की रोकथाम करने की कोशिश करेंगे ।
सूत्रों के अनुसार वर्ष 2008 में चीन के न्यायालयों ने 43हजार मादक पदार्थ अपराध मामलों की सुनवाई कर 50 हजार अपराधियों को सजा दी ,जिन में से 30 प्रतिशत से अधिक अपराधियों को सख्त सजा मिली है।इस ने मादक पदार्थ अपराधों के फैलाव की रोकथाम में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी है ।