चीनी उद्योग व सूचनाकरण मंत्री ली यी चुंग ने 19 तारीख को पेइचिंग् में कहा कि भावी दो साल में चीन तीसरी पीढी वाली मोबाइल दूर संचार तकनीक या थ्री जी मोबाइल फोन के विकास को बढाने के लिए 280 अरब य्वान की पूंजी लगाएगा।
उन्होंने राष्ट्रीय उद्योग व सूचनाकरण कार्य सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि चीन जल्द ही थ्री जी मोबाइल फोन लाइसेंस जारी करेगा ।चीन नेट निर्माण में तेजी लाएगा और संबंधित नीतियां पेश करेगा।
उन्होंने कहा कि चीन चीनी बौद्धिक संपदा अधिकार संपन्न थ्री जी मानक का समर्थन जारी रखेगा और कुंजीभूत तकनीक के अनुसंधान व विकास को मजबूत करेगा ।