2009-06-25 18:41:44

चीन कोरियाई प्रायद्वीप की नाभिकीय समस्या को वार्ता में लाने के लिये संबंधित पक्षों के साथ समान कोशिश करने को तैयार है

चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता छिंग कांग ने 25 तारीख को पेइचिंग में कहा कि चीन कोरियाई प्रायद्वीप की नाभिकीय समस्या को वार्ता की ओर लाने के लिये संबंधित पक्षों के साथ समान कोशिश करने को तैयार है।

हाल में यह लोकमत है कि जब तक चीन जनवादी कोरिया को सहायता देना बंद नहीं करेगा तब तक जनवादी कोरिया नाभिकीय हथियार नहीं छोड़ेगा और वार्ता पुनः शुरू नहीं करेगा। इस के प्रति छिंग कांग ने आयोजित नियमित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि कोरियाई प्रायद्वीप की नाभिकीय समस्या पर चीन का रूख स्पष्ट है। चीन कोरियाई प्रायद्वीप को नाभिकीय हथियारों से मुक्त करने और वार्ता, सलाह मशविरे के जरिये समस्या का समाधान करने का पक्षधर है ताकि कोरियाई प्रायद्वीप व उत्तर-पूर्वी एशिया की शांति व स्थिरता की रक्षा की जा सके।

छिंग कांग ने कहा कि संबंधित पक्षों का कर्त्तव्य है कि सुरक्षा परिषद के संबंधित प्रस्ताव का पालन किया जाना चाहिये, लेकिन जनवादी कोरिया के प्रति उठाए जाने वाले संबंधित कदमों का जनवादी कोरिया की जनता के सामान्य जन जीवन पर कुप्रभाव नहीं पड़ना चाहिये।(रूपा)