2008-12-01 18:56:57

चालू वर्ष में चीनी अनाज की पैदावार इतिहास में एक रिकॉर्ड होगा

चीनी राष्ट्रीय विकास व रूपांतरण समिति के उप निदेशक श्री तूयिंग ने पहली तारीख को आनह्वेई प्रांत की राजधानी होफ़ेई में अनुमान लगाया कि चालू वर्ष में चीन में अनाज की पैदावार पांच खरब 25 अरब किलोग्राम होगी, जो इतिहास में एक रिकॉर्ड है । पिछले चालीस सालों में यह प्रथम बार है कि चीन में अनाज की पैदावार में लगातार पांच वर्ष से वृद्धि हो रही है ।

श्री तू यिंग ने होफ़ेई में आयोजित एक ग्रामीण कार्य सम्मेलन में जानकारी देते हुए कहा कि वर्ष 2008 में चीन में कपास, तेल, अंडा और चीनी आदि कृषि उत्पादों में चौतरफा वृद्धि है। इस के साथ ही चीनी किसानों की औसत सालाना आय 4600 य्वान को पार कर जाएगी, जो गत वर्ष की इसी अवधि की तुलना में छह प्रतिशत बढ़ेगी । उन्होंने कहा कि संबंधित विभाग कृषि उदार नीति को मज़बूत करेंगे, ताकि कृषि के बेहतरीन व स्थिर विकास के रूझान को बरकरार रखा जा सके ।(श्याओ थांग)