2009-06-25 16:55:13

नेपाल सरकार संयुक्त राष्ट्र विशेष दल के कार्यकाल को और 6 महीने आगे बढाने पर सहमत

नेपाली सरकार ने 24 तारीख को मंत्रिमंडल की बैठक बुलाकर देश में स्थित संयुक्त राष्ट्र विशेष दल के कार्यकाल को और 6 महीने आगे बढाने का फैसला किया ।

नेपाली सरकार के प्रवक्ता शंकर पोखरल ने बताया कि नेपाल शांति प्रक्रिया जारी है ।पूर्व सरकार विरोधी सशस्त्र बल का पुनर्गठन व बंदोबस्त समाप्त नहीं हुआ है ।इस के मद्देनजर नेपाली सरकार संयुक्त राष्ट्र विशेष दल के कार्यकाल को और 6 महीने आगे बढाने पर सहमत हुई है ।

जनवरी 2007 में संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने प्रस्ताव पारित कर नेपाल में संयुक्त राष्ट्र विशेष दल भेजने का फैसला किया ताकि नेपाल की शांति प्रक्रिया की निगरानी की जाए ।इस से पहले संयुक्त राष्ट्र विशेष दल का कार्यकाल तीन बार आगे बढाया गया था ।