2009-06-17 18:27:03

चीन सरकार हमेशा श्रमिकों के कानूनी अधिकारों का संरक्षण करने को बहुत महत्व देती है

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता श्री छिन कांग ने 16 तारीख को कहा कि चीन सरकार हमेशा श्रमिकों के कानूनी अधिकारों का संरक्षण करने को बहुत महत्व देती है। अंतर्राष्ट्रीय वित्तीय संकट से चीनी अर्थतंत्र व रोजगार पर पड़े नकारात्मक प्रभाव के मद्देनजर चीन सरकार ने तुरंत ही घरेलू मांग बढ़ाने और अर्थतंत्र के सतत व तेज विकास को सुनिश्वित करने के लिए सिलसिलेवार कदम उठाए हैं,और प्रारम्भिक सकारात्मक उपलब्धियां प्राप्त की हैं।

श्री छिन कांग ने कहा कि चीन सरकार ने कानून और प्रशासनिक प्रबंधन में सिलसिलेवार कदम उठाए हैं, ताकि श्रमिकों के कानूनी अधिकारों का संरक्षण किया जा सके।

उन्होंने यह भी कहा कि चीन एक विकासशील देश है, अमेरिका की तुलना में चीन के श्रमिकों के कल्याण और वेतन आदि क्षेत्रों में कुछ अंतर मौजूद है।

श्री छिन कांग ने कहा कि हम आर्थिक विकास और सामाजिक सांस्कृतिक कार्यों को बढ़ाते समय चीन के श्रमिकों के विभिन्न अधिकारों को बढ़ावा देते हैं।(देव)