2009-06-25 09:03:44

पाकिस्तान में अमेरिकी विमान के हमलों में आतंकवादी मारे गए

अमेरिका के चालक रहित विमान ने 23 तारीख को पाकिस्तान के पश्चिमोत्तर सीमांत प्रांत में तालिबान को निशाना बनाकर हमला किया और पचास से अधिक आतंकवादी ढ़ेर कर दिये । रिपोर्ट है कि हमले वहां के दक्षिणी वजीरिस्तान में हुए। यह इलाका तालिबान का गढ़ माना जाता है।

खबर के मुताबिक अमेरिकी विमान ने तालिबान के एक ठिकाने पर तीन मिसाइलें दागी और मिसाइलें मकीन इलाके में तालिबान के ठिकानों पर गिरीं, जिनमें कम से कम सात आतंकवादी मारे गए। इसके बाद अमेरिकी चालक रहित विमान के एक अन्य हमले में कम से कम 45 आतंकवादी मारे गए। हमला उस समय हुआ जब एक आतंकवादी के अंतिम संस्कार के दौरान तालिबानी वहां एकत्र हुए थे।