चीन सरकार ने हाल ही में उत्तर पश्चिमी चीन में स्थित क्वान चुंग व थियन श्वे आर्थिक क्षेत्र के विकास की योजना पारित की ।यह क्षेत्रीय विकास और उत्तर पश्चिमी चीन के आर्थिक पुनरूत्थान को बढावा देने वाला एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है ।
सूत्रों के अनुसार इस आर्थिक क्षेत्र में शान शी प्रांत की राजधानी शी एन व श्येन यांग शहर और कांग सू प्रांत के थियन श्वे शहर शामिल हैं । क्वान चुंग इलाके में सामान विनिर्माण ,इलैक्ट्रोनिक्स व सूचना ,जैव चिकित्सा व आधुनिक कृषि जैसे व्यवसाय हैं ।खास बात यह है कि चीन के उड्डयन व अंतरिक्ष उद्योग की अनुसंधान शक्ति का 30 प्रतिशत वहां स्थित है ।कान सू प्रांत में पवन व सौर ऊर्जा जैसी साफ ऊर्जा के विकास का उज्ज्वल भविष्य है ।
नयी योजना के अनुसार क्वान चुंग व थियन श्वे आर्थिक क्षेत्र में मुख्य तौर पर उड्डयन व अंतरिक्ष और प्रगतिशील विनिर्माण उद्योगों का विकास किया जाएगा ।वर्ष 2020 तक क्वान चुंग व थियन श्वे का आर्थिक मूल्य उत्तर पश्चिमी चीन के कुल आर्थिक मूल्य का एक तिहाई होगा ।