इंडो-एशियन न्यूज़ सर्विस की 23 तारीख की रिपोर्ट के अनुसार भारत और पाकिस्तान दोनों देशों के विदेश मंत्री जी-8 के विदेश मंत्री सम्मेलन के दौरान मुलाकात करेंगे। यह 26 नवंबर 2008 में मुंबई आतंकवादी हमले के बाद दोनों देशों के विदेश मंत्रियों की पहली मुलाकात होगी।
जी-8 25 तारीख को इटली में तीन दिवसीय विदेश मंत्री सम्मेलन होगा। भारत के विदेश मंत्री कृष्णा और पाकिस्तान के विदेश मंत्री कुरेशी दोनों इस सम्मेलन में भाग लेंगे। दोनों देशों के विदेश मंत्रियों में अनौपचारिक वार्ता होने की उम्मीद है। दोनों देशों के विदेश सचिवों में भी वार्ता होगी।
उसी दिन भारत के मुख्य विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी के नेता श्री राजनाथ सिंह ने नई दिल्ली में कहा कि पाकिस्तान की शांति और समृद्धि को बनाए रखना भारत के हितों से मेल खाता है। उन्होंने भारत सरकार से आतंकवाद विरोध आदि क्षेत्रों में पाकिस्तान को विभिन्न मदद व सहयोग देने की मांग की।(देव)