2009-06-25 18:46:42

नाटो यूरोप-अटलांटिक महासागर साझेदार संबंध कमेटी संबंधी सुरक्षा मंच उद्धाटित हुआ

नाटो यूरोप-अटलांटिक महासागर साझेदार संबंध कमेटी संबंधी सुरक्षा मंच 25 तारीख को कज्जाकिस्तान की राजधानी अस्टाना में उद्धाटित हुआ, जो प्रथम बार यूरोप के अलावा किसी और क्षेत्र में आयोजित हुआ है। मंच में उपस्थित मध्य एशिया और काकेशस क्षेत्र की सुरक्षा, अफगान की स्थिति व ऊर्जा सुरक्षा आदि सवालों पर विचार विमर्श किया जाएगा।

नाटो के महासचिव ने उसी दिन आयोजित मंच की अध्यक्षता की। उन्होंने भाषण देते हुए कहा कि मौजूदा मंच में सिलसिलेवार ज्वलंत सवालों पर सलाह मशविरा किया जाएगा। उन्होंने कहा

हमारे मुद्दो में अफगान की स्थिति, काकेशस क्षेत्र की सुरक्षा, ऊर्जा सुरक्षा और मध्य एशिया की सुरक्षा आदि शामिल है।

अफगान की स्थिति उसी दिन आयोजित मंच में प्रमुख मुद्दा है। मंच में भाग लेने वाले डेनमार्क के विदेश मंत्री ने कहा कि नाटो अफगान की स्थिति स्थिर बनाने में अधिक बड़ी भूमिका अदा करेगा। इस के साथ अफगान के पड़ोसी देशों के साथ सहयोग करना क्षेत्रीय स्थिरता के लिये लाभदायक है.

सूत्रों के अनुसार कज्जाकिस्तानी राष्ट्रपति ने उसी दिन सुरक्षा मंच में पत्र भेज कर कहा कि कज्जाकिस्तान यूरोप व एशिया के बीच स्थित है, जो दोनों की स्थिरता व सुरक्षा के लिये लाभदायक है।(रूपा)