|
नेपाली संविधान सभा के अध्य़क्ष को बधाई:चांग द च्यांग चीनी राष्ट्रीय जन प्रतिनिधि सभा की स्थाई समिति के अध्यक्ष चांग द च्यांग ने 19 फरवरी को सुभाष नेम्वांग को नेपाली संविधान सम्मेलन का अध्यक्ष बनने पर बधाई संदेश भेजा। |
भारत में चीनी प्रवासियों के लिये समारोह आयोजित चीनी राज्य परिषद के प्रवासी चीनी मामला कार्यालय और भारत स्थित चीनी दूतावास ने रविवार को भारत की राजधानी नई दिल्ली में चीनी प्रवासियों के लिये एक समारोह आयोजित किया। पूरे समारोह में यून्नान प्रांत के विभिन्न अल्पसंख्यक जातियों के विशिष्ट गीत-नृत्य पेश किये गये। |
विस्तृत>> |
प्राचीन तिब्बती चिकित्सा का विकास तिब्बती चिकित्सा प्राचीन तिब्बती लोगों द्वारा यूरोप और एशिया के विभिन्न परंपरागत औषधि सभ्याता की एकता बनाने के दौरान स्थापित की गई परंपरागत चिकित्सा व्यवस्था है। पुराना इतिहास, संपूर्ण सैद्धांतिक व्यवस्था, विशेष सांस्कृतिक विचार और उपचार के व्यापक उपाय से तिब्बती चिकित्सा विश्व के परंपरागत चिकित्सा के ख़ज़ाने में एक मोती बन गया है। |
विस्तृत>> |
चीनी नववर्ष दोस्तो, कुछ दिनों में चाईनीज़ न्यू ईयर आने वाला है। जहां देखों वहां चीनी नववर्ष की तैयारियां चल रही है। पेईचिंग में बाहर से आये लोग सभी अपने-अपने घर जाने की तैयारियों में जुट गये हैं। और इसमें कोई दो मत नहीं है कि चीन में चीनी नववर्ष को बडे ही धूमधाम से मनाया जा जाता है। |
विस्तृत>> |
नई हिंदी वेबसाइट चाइना डाट कॉम हमारी नई हिंदी वेबसाइट चाइना डाट कॉम लांच हो चुकी है, कई श्रोताओं ने वेबसाइट विजिट की, इस बारे में हमें ई-मेल भेजे और बधाई दी है। श्रोता रवि श्रीवास्तव ने हमें भेजे ई-मेल में चाइना डाट कॉम वेबसाइट शुरू करने पर बधाई दी है। |
विस्तृत>> |
2014 के लोकसभा चुनावों में किसकी सरकार बनेगी? |
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved. 16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040 |