नेपाल के दूसरे संविधान सम्मेलन (संसद) के अध्यक्ष का चुनाव 18 फ़रवरी को आयोजित हुआ। पिछले संविधान सम्मेलन के अध्यक्ष और नेपाल की दूसरी बड़ी पार्टी नेपाली कम्युनिस्ट पार्टी (युनाइटेड मार्क्सिस्ट-लेनिनिस्ट) के नेता सुभास नेम्वांग फिर से अध्यक्ष चुने गए हैं।
इस चुनाव के एकमात्र उम्मीदवार के रूप में नेम्वांग को सबसे बड़ी पार्टी नेपाली कांग्रेस और तीसरी बड़ी पार्टी संयुक्त कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) का समर्थन मिला। विचार-विमर्श के तहत नेपाली कम्युनिस्ट पार्टी ने कांग्रेस के उम्मीदवार सुशील कोईराला को प्रधानमंत्री चुनने का दावा किया है। संयुक्त कम्युनिस्ट पार्टी ने नेम्वांग का साथ देने का फ़ैसला किया है, ताकि उनके अपने नेता के संविधान सम्मेलन के उपाध्यक्ष बनने के दौरान कोई समस्या नहीं आए।
वर्ष 2008 में चुने गये पहले संविधान सम्मेलन को संविधान संशोधित करने में सफलता नहीं मिली थी। 2012 की मई में संविधान को भंग कर दिया गया। दूसरा संविधान सम्मेलन 2013 के नवंबर में चुना गया है। (लिली)