अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक कमेटी ने 11 फरवरी को भारत पर लगा प्रतिबंध हटाने की घोषणा की, इसके साथ ही ओलंपिक कमेटी में भारत की सदस्यता बहाल हो गई। सोचि में शीतकालीन ओलंपिक में उपस्थित तीन भारतीय खिलाड़ी भारत का प्रतिनिधत्व करके मैच में हिस्सा ले सकते हैं, न कि ओलंपिक स्वतंत्र खिलाड़ी के रुप में।
यह ओलंपिक खेलों के दौरान अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक कमेटी में किसी एक देश(क्षेत्र) की सदस्यता बहाल होने का पहला मौका है।
23 फरवरी को आयोजित समापन समारोह में ये खिलाड़ी भारत के राष्ट्रीय ध्वज के तले भाग लेंगे, न कि उद्घाटन समारोह में अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक कमेटी के झंडे के साथ। इसके अलावा भारत का राष्ट्रीय झंडा भी ओलंपिक गांव में फहराया जाएगा।
गौरतलब है कि 9 फरवरी को अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक कमेटी के प्रतिनिधि की भागीदारी में भारतीय ओलंपिक कमेटी में चुनाव हुए और नए अध्यक्ष चुने गए।
(श्याओ थांग)