दक्षिण कोरिया के स्थानीय समयानुसार 17 फ़रवरी की रात को 9 बजकर 20 मिनट पर ग्येउंगजू शहर में एक रिज़ॉर्ट का ऑडिटोरियम ढहने से 10 लोगों की मौत हो गई और 100 से अधिक लोग घायल हुए हैं।
बुसन विदेशी भाषा यूनिवर्सिटी के 1000 से अधिक अध्यापक और छात्र रिज़ॉर्ट में नये छात्रों के लिये स्वागत समारोह में भाग रहे थे। दुर्घटना के वक्त 560 से ज़्यादा अध्यापक और छात्र ऑडिटोरियम में मौजूद थे, जिसमें 100 से अधिक लोग मलबे में दबे हुए हैं।
आरंभिक जांच के अनुसार पिछले कुछ दिनों में लगातार बर्फ़ गिरने की वजह से ऑडिटोरियम की छत पर ज़्यादा वज़न हो गया था जिसकी वजह से ये ढह गई।
दमकलकर्मी घटनास्थल में बचावकार्य में जुटे हुए हैं। दबे हुए लोगों की बड़ी संख्या के कारण हताहतों का आंकड़ा बढ़ने की आशंका जताई जा रही है। (लिली)