अमेरिकी खिलाड़ी सेज कोत्सेनबर्ग
8 फरवरी को सोची ओलंपिक खेलों की 5 प्रतिस्पर्धाओं के स्वर्ण पदकों के लिये मुकाबले संपन्न हुए हैं। पुरुषों के स्नोबॉर्ड स्लोप स्टाइल की प्रतियोगिता में अमेरिकी खिलाड़ी सेज कोत्सेनबर्ग को सोची ओलंपिक खेलों का पहला स्वर्ण पदक मिला।
महिलाओं की 7.5 कि.मी. स्किएथलन क्लासिक, 7.5 कि.मी. फ़्री के मुकाबले में तीसरी बार शीतकालीन ओलंपिक खेलों में भाग ले रही चीनी खिलाड़ी ली होंगश्वेय 50वें स्थान पर रहीं। इस इवेंट का स्वर्ण पदक 33 वर्षीय नॉर्वे की सुप्रसिद्ध खिलाड़ी मरिट जोर्जेन के हाथ में आया। यह शीतकालीन ओलंपिक खेलों में बियोर्गेन का चौथा स्वर्ण पदक है। साथ ही वे स्किएथलन के व्यक्तिगत मुकाबले में सबसे अधिक उम्र वाली चैम्पियव भी बन गयीं।
पुरुषों के 5 कि.मी. के स्पीड स्केटिंग के स्वर्ण, रजत और कांस्य 3 पदक मिलने से 8 फरवरी को स्पीड स्केटिंग के मैदान में नीदरलैंड्स सबसे बड़ा विजेता बना। नीदरलैंड्स के जाने-माने खिलाड़ी स्वेन क्रैमर ने अपना विश्व रिकोर्ड तोड़कर तीसरा ओलंपिक स्वर्ण पदक जीता।
फ़िगर स्केटिंग का टीम मैच 8 फरवरी को समाप्त हुआ, जिसमें पहले 5 टीमों यानी रूस, कनाडा, अमेरिका, जापान, इटली को फ़ाइलन के टिकट मिले। सातवें नंबर पर रही चीनी टीम को फ़ाइनल में भाग लेने का मौका नहीं मिला। (लिली)