भारत में स्थित अमेरिकी राजदूत नैंसी पॉवेल ने गुजरात के मुख्यमंत्री और बीजेपी के प्रधानमंत्री उम्मीदवार नरेंद्र मोदी से मिलीं। वर्ष 2005 में अमेरिका नरेंद्र मोदी को वीजा देने से इनकार करने के बाद नैंसी पॉवेल मोदी से मिलनेवाली सबसे उच्च स्तरीय अमेरिकी अधिकारी हैं।
इस बैठक में दोनों पक्षों ने अमेरिका-भारत संबंध, स्थानीय सुक्षा, मानवाधिकार और भारत में अमेरिकी व्यापार, निवेश जैसे विषयों पर चर्चा की। पॉवेल ने दोनों देशों के बीच संबंधों के महत्व और सामरिक अहमियत की अपील की। इस वर्ष भारत में लोकसभा चुनाव होने हैं। पॉवेल ने कहा कि अमेरिका नई भारतीय सरकार के साथ घनिष्ठ सहयोग की अपेक्षा रखता है। लेकिन दोनों पक्षों ने मोदी के वीजा मुद्दे पर चर्चा नहीं की।
वर्ष 2005 से अमेरिका ने मोदी का बहिष्कार किया है। हालांकि इस बार की बैठक से पहले अमेरिकी विदेश विभाग के प्रवक्ता ने कहा कि पॉवेल और मोदी के बीच यह बैठक अमेरिका और भारत के राजनीतिक और व्यापारिक क्षेत्रों के नेताओं के बीच व्यापक संपर्कों का एक हिस्सा है। इससे अमेरिका द्वारा मोदी के बहिष्कार को बदलने के संकेत मिलने लगे हैं।
(हैया)