चीनी राष्ट्रीय जन प्रतिनिधि सभा की स्थाई समिति के अध्यक्ष चांग द च्यांग ने 19 फरवरी को सुभाष नेम्वांग को नेपाली संविधान सम्मेलन का अध्यक्ष बनने पर बधाई संदेश भेजा।
चांग द च्यांग ने बधाई संदेश में कहा कि चीन व नेपाल पड़ोसी देश हैं और दोनों देशों की मैत्री का लंबा इतिहास है। इधर के सालों में दोनों पक्षों की समान कोशिश में विभिन्न क्षेत्रों में चीन व नेपाल के सहयोग व आदान-प्रदान में उल्लेखनीय प्रगति हासिल हुई। एक चीन की नीति पर कायम रहने पर चीन नेपाल की प्रशंसा करता है। चीन पहले की ही तरह देश की स्वतंत्रता, प्रभुसत्ता व प्रादेशिक अखंडता की रक्षा और आर्थिक व सामाजिक विकास में नेपाल का समर्थन करता रहेगा।
चांग द च्यांग ने कहा कि वे नेम्वांग के साथ दोनों देशों की संसदों के बीच सहयोग व आदान-प्रदान बढ़ाते हुए चीन व नेपाल के व्यापक साझेदारी संबंधों के विकास में योगदान देने को तैयार है।
गौरतलब है कि नेपाल के दूसरे संविधान सम्मेलन (संसद) अध्यक्ष का चुनाव 18 फ़रवरी को काठमांडू में आयोजित हुआ। इसके साथ ही सुभाष नेम्वांग नेपाली संविधान सम्मेलन के अध्यक्ष बने।
(मीनू)