भारतीय सुप्रीम कोर्ट द्वारा इतालवी नौ सैनिकों से जुड़े मामले की सुनवाई फिर से 24 फरवरी तक स्थगित किए जाने के बाद इटली ने भारत स्थित अपने राजदूत को वापस बुलाने का ऐलान किया है।
इतालवी मीडिया का विचार है कि भारतीय सुप्रीम कोर्ट के इस कदम का उद्देश्य सरकार के जवाब का इंतजार करना है कि क्या उक्त घटना समुद्री डाकू विरोधी कानून के अनुरूप है या नहीं।
गौरतलब है कि फरवरी 2012 में इटली के दौ नौ सैनिकों ने समुद्री डाकू विरोधी अभियान के दौरान दो भारतीय मछुआरों को मार डाला। भारत ने समुद्री डाकू और आतंक विरोधी कानून के अनुसार 10 फरवरी को अंतिम निर्णय करने को कहा। इटली ने इसका कड़ा विरोध किया।
(ललिता)