बंग्लादेश में जुलाई 2013 से जनवरी 2014 तक निर्यात में बड़ा इज़ाफ़ा हुआ, जो 15.08 प्रतिशत तक पहुंच गया है। बंग्लादेशी न्यूज़ 24 वेबसाइट पर यह ख़बर जारी की गई है।
आंकड़ों के मुताबिक निर्यात में गारमेंट उद्योग का बड़ा योगदान है, जिसमें शटल से तैयार होने वाले वस्त्रों के निर्यात में 17.32 प्रतिशत का इजाफा हुआ, जबकि नीडल से बुने कपड़ों के निर्यात में 18.13 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई। बंग्लादेशी विकास अनुसंधान केंद्र के प्रधान ज़ैद बख्त ने कहा कि इसी दौरान देश में वस्त्र बनाने वाले उद्योगों की स्थिति डांवाडोल होने के बावजूद सरकार ने गारमेंट तैयार करने वाले कारखनों का समर्थन किया है, जिससे हड़ताल और घेराबंदी से नुकसान कम हुआ है। इस तरह गारमेंट सेक्टर में निर्यात में इज़ाफ़ा हुआ है।
(श्याओ थांग)