Web  hindi.cri.cn
वर्ष 2013 श्रेष्ठ श्रोता क्लबों का चयन शुरू
2013-07-18 14:52:19

सीआरआई इस बार वर्ष 2013 श्रेष्ठ श्रोता क्लब का चुनाव करेगा। चयन 16 जुलाई से 1 अक्टूबर के बीच होगा ,जिसमें सीआरआई की 64 भाषाओं की सेवाएं हिस्सा लेंगी। पर ध्यान देने की बात है कि 20 अगस्त से पहले हिंदी विभाग श्रोता क्लबों की संबंधित सामग्री को आयोजन समिति के समक्ष पेश करेगा। और 20 अगस्त के बाद प्राप्त सामग्री स्वीकार नहीं की जाएगी।

इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेने की अनिवार्यता यह है कि श्रोता क्लब के सदस्य नियमित रूप से सीआरआई रेडियो कार्यक्रम सुनते हैं ,सीआरआई वेबसाइट देखते हैं और चीन व सीआरआई का प्रचार करते हैं।

इसके अलावा श्रेष्ठ क्लबों के चुनाव में तीन पहलुओं पर विशेष ध्यान दिया जाता है ,पहला ,स्थानीय मीडिया पर सीआरआई और चीनी संस्कृति का प्रचार किया जाता है । वीडियो ,ऑडियो ,आलेख या चित्र जैसी रचनाएं जारी की गयी हों। प्रभावी गतिविधि आयोजित की गई हो , प्रचार की वीडियो क्लिप ,श्रोता मैगज़ीन ,व अन्य प्रचार सामग्री तैयार की गयी हो।

दूसरा ,राजनीति ,सांस्कृतिक ,मीडिया व अन्य जगत के जाने माने व्यक्ति क्लब के सदस्य हैं और क्लब की गतिविधि में भाग लेते हैं ।

तीसरा ,सीआरआई रेडियो कार्यक्रम व पत्रिका के लिए सामग्री पेश की जाती है और कार्यक्रमों के बारे में त्वरित टिप्पणी की जाती है ।

इस गतिविधि में कुल 8 श्रोता क्लबों को वर्ष 2013 का सबसे श्रेष्ठ श्रोता क्लब घोषित किया जाएगा, औऱ चुने गए क्लब के प्रतिनिधि इस सितंबर में चीन की यात्रा पर बुलाए जाएंगे। चुनाव के पहले दौर में शामिल होने वाले श्रोता क्लबों को सीआरआई की प्रमोशन सामग्री दी जाएगी।

अगर आप इस गतिविधि में भाग लेना चाहते हैं, तो उपरोक्त ज़रूरतों के मुताबिक अपने क्लब का परिचय पत्र और संबंधित सामग्री हमें 20 अगस्त से पहले भेजें। इस गतिविधि में हिस्सा लेने वाले सभी क्लबों का स्वागत है।

हमारा पता: Hindi service ,CRI-7,China Radio International,P.O.box4216, Beijing, P.R.China 100040

हमारा ई-मेल :hindi@cri.com..cn

आप की राय लिखें
Radio
Play
सूचनापट्ट
मत सर्वेक्षण
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040