अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने 4 फरवरी को राष्ट्रीय सुरक्षा टीम के अधिकारियों से भेंट में सोची शीतकालीन ओलंपिक खेलों की सुरक्षा कार्य रिपोर्ट सुनी। उन्होंने अमेरिकी कर्मचारियों को रूस में शीतकालीन ओलंपिक खेलों की सुरक्षा सुनिश्चित करने का आदेश दिया। अमेरिकी व्हाइट हाउस ने 4 फरवरी को जारी बयान में यह जानकारी दी।
सुरक्षा टीम ने ओबामा को ये वायदा किया कि सभी अमेरिकी नागरिकों की सुरक्षा के लिये हरसंभव कदम उठाया जाएगा।
अमेरिकी मीडिया के साथ साक्षात्कार में ओबामा ने सुरक्षित सोची ओलंपिक खेलों पर अपना विश्वास जताया। साथ ही उन्होंने कहा कि हर बड़ी अंतर्राष्ट्रीय गतिविधि के सामने कुछ खतरे रहते हैं। ओबामा के अनुसार अमेरिका रूस के साथ समन्वय कर रहा है और रूस की सुरक्षा योजना भी जानता है। (लिली)