अंतरिम बजट इस मई में आम चुनाव की समाप्ति से नयी सरकार के गठन तक के लिये जारी किया गया है। अंतरिम बजट में देश में बनी कार ,मोटरसाइकिल ,मोबाइल फोन और अन्य रोजमर्रा की वस्तुओं का कर घटाने का सुझाव पेश किया गया ,जिसे व्यापक मध्यम वर्ग के लोगों का समर्थन मिलेगा।
इस बजट में पी चिदम्बरम ने भारत के आर्थिक और सामाजिक विकास में सरकारी की उपलब्धियों पर जोर दिया।
भारतीय जनता पार्टी ने इस बजट की आलोचना करते हुए कहा कि इसमें गरीबी उन्मूलन और खाद्य सुरक्षा जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों का उल्लेख नहीं किया गया है। बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख मायावती ने कहा कि इस अंतरिम बजट में खास नई चीज नहीं है ,जिससे मध्यम वर्ग को लाभ नहीं मिले।