थाइलैंड की भ्रष्टाचार विरोधी कमेटी ने 18 फरवरी को फैसला किया कि वह इस माह के अंत में चावल कार्यक्रम के बारे में कार्यवाहक प्रधानमंत्री यिंगला को सम्मन देगी। वहीं उसी दिन थाइलैंड के 25 हजार पुलिसकर्मियों ने प्रदर्शनकारियों के खिलाफ़ कार्रवाई की, मुठभेड़ में 4 लोग मारे गए और 64 घायल हुए हैं। थाइलैंड सुरक्षा रक्षा केंद्र ने घोषणा की कि कार्रवाई 19 फरवरी को भी जारी रहेगी, ताकि यातायात व्यवस्था सही ढंग से चल सके।
थाइलेंड भ्रष्टाचार विरोधी कमेटी के मुताबिक जांच से पता चला है कि सरकार द्वारा की जा रही चावल की बिक्री और खरीद में भ्रष्टाचार मौजूद है। जिससे राष्ट्रीय वित्त को नुकसान पंहुचा। इसके अलावा सरकार ने निश्चित समय पर चावल किसानों को पैसा नहीं दिया, जिससे किसानों में रोष व्याप्त है। इसलिये कमेटी 27 फरवरी की शाम को यिंगला को सम्मन देगी।
यिंगला ने 18 फरवरी को टीवी पर स्पष्टीकरण देते हुए कहा कि सरकार विरोधी प्रदर्शनकारियों के हस्तक्षेप के चलते सरकार किसानों को पैसा नहीं दे सकी। उन्होंने जल्द ही किसानों को पैसा देने का वादा किया।
वहीं थाइलैंड सरकार ने प्रधानमंत्री भवन, लोकतंत्र स्मारक, ऊर्जा मंत्रालय, गृह मंत्रालय और सरकारी इमारतों से प्रदर्शनकारियों को दूर रखने के लिए 25 हज़ार पुलिसकर्मी तैनात किए हैं।
(रूपा)