जैसा कि पश्चिमी देशों के लोगों के लिए क्रिसमस त्यौहार सब से महत्वपूर्ण त्यौहार है, उसी तरह, वसंत का त्यौहार चीनी लोगों का सब से महत्वपूर्ण त्यौहार है। हालांकि समय बदलने के साथ साथ वसंत त्यौहार में शामिल विषयों में भी परिवर्तन होता आया है। वसंत त्यौहार मनाने के तरीकों में भी परिवर्तन आये हैं। लेकिन, चीनी लोगों के जीवन और संस्कृति में वसंत त्यौहार का स्थान अनिर्वार्य है।
अपने घर छोड़कर बाहर रहने वालों के लिये चीनी परंपरागत उत्सव वसंत त्यौहार के दौरान अपने घर में वापस लौटकर अपने परिवारों या परिचनों के साथ मिलकर घर में खाना खाना सबसे महत्वपूर्ण बात है। लेकिन तरह तरह के वजहों से वसंत त्यौहार से पहले घर वापस जाना इन लोगों के लिये एक आसान काम नहीं है। इसलिये वसंत त्यौहार से जुड़े परिवहन का दौर से संबंधित विषय इन लोगों के लिये एक भारी शब्द है।
नियम के अनुसार हर साल इस त्यौहार के 15 दिन पहले इससे जुड़े परिवहन का दौर शुरू होता है। 16 जनवरी 2014 से इस साल के वसंत त्यौहार से जुड़े परिवहन का दौर सचारू रूप से शुरू हो गया है। मतलब यह है कि चीन में इतनी बड़ी आबादी की स्थानांतरगमन की आरंभ भी शुरू हो गई है। ऐसा कहा जा सकता है की स्टेशन वसंत त्यौहार से जुड़े परिवहन का दौर का बड़ा मंच बनते हैं, हालांकि इस मंच पर सभी "अभीनेता और अभीनेत्री" का रोल अलग अलग है,लेकिन इन लोगों के चेहरों से हम देख पाते हैं कि उन के दिल में एक बात यह है कि "मैं अपने घर वापस जाना चाहता हूँ"।