संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की मून ने 18 फरवरी की रात को अपने प्रवक्ता से जारी वक्तव्य में यूक्रेन की राजधानी कीव में हुई हिंसक मुठभेड़ पर चिंता जताई और यूक्रेन के विभिन्न पक्षों से जल्द ही वार्ता बहाल करने की अपील की।
बयान में कहा गया कि कीव में हुई हिंसक मुठभेड़ में तमाम लोग हताहत हुए, बान की मून इससे आहत हैं। उन्होंने दोहराया कि हिंसक कार्रवाई को स्वीकार नहीं किया जा सकता। वक्तव्य में यूक्रेन के विभिन्न पक्षों से वार्ता बहाल करने की मांग की गई।
गौरतलब है कि 18 फ़रवरी को यूक्रेन के प्रदर्शनकारियों ने कीव संसद की इमारत के पास पुलिस के साथ मुठभेड़ की, जिसमें 18 लोग मारे गए। जिनमें 11 आम नागरिक और 7 पुलिसकर्मी शामिल हैं।
(रूपा)