पाकिस्तान तालिबान जबतक हिंसा बंद नहीं करती उनसे किसी भी तरह की वार्ता नहीं की जा सकती, पाक सरकार की वार्ता कमेटी ने 18 फरवरी को ये बात कही।
पाक प्रधानमंत्री मोहम्मद नवाज़ शरीफ़ ने ताज़ा हालात पर वार्ता के लिये एक आपात बैठक बुलाई। बैठक में वार्ता कमेटी के सदस्यों ने बताया कि पाकिस्तान के तालिबानियों द्वारा 23 सुरक्षा कर्मियों की हत्या करने से अब हालात बदल गए हैं। जबतक पाकिस्तान तालिबान हिंसा बंद करने का वचन नहीं देती सरकार उनसे किसी भी तरह की वार्ता नहीं करेगी।
पाकिस्तान तालिबान ने 16 फ़रवरी को मोहमंद एजेंसी क्षेत्र में 23 सुरक्षा कर्मियों की हत्या की बात स्वीकारी है, तालिबान ने कहा कि उसने ये कार्रवाई पाकिस्तान की जेलों में बंद अपने सदस्यों की हत्या का बदला लेने के लिये की है। इसके विरोध में पाक सरकार ने 17 फ़रवरी को पाक तालिबान के साथ योजनाबद्ध वार्ता रद्द कर दी। (लिली)