चीन और पाकिस्तान आर्थिक कॉरिडोर दूरगामी परियोजना की संयुक्त समिति का दूसरा सम्मेलन 19 फरवरी को पेइचिंग में आयोजित हुआ। दोनों पक्षों ने आर्थिक कॉरिडोर के विकास में प्राथमिकता देने वाली परियोजना, यातायात से जुड़े बुनियादी संस्थापन, ऊर्जा और सूचना तकनीकी क्षेत्र में वास्तविक सहयोग जैसे मुद्दों पर विचार विमर्श किया, जिसमें व्यापक आम सहमतियां हासिल हुईं।
दोनों पक्षों का समान विचार है कि इस आर्थिक कॉरिडोर के विकास से द्विपक्षीय संपर्क, आर्थिक व तकनीकी सहयोग मज़बूत होगा। साथ ही दोनों देशों के आर्थिक सहयोग के स्तर की उन्नति, आपसी लाभ, उभेय जीत और समान विकास के लिए भी मददगार साबित होगा।
गौरतलब है कि चीनी राष्ट्रीय विकास और रूपांतरण समिति के उप प्रधान चांग श्याओछ्यांग और पाकिस्तान के विकास और सुधार विभाग के प्रमुख ने मौजूदा सम्मेलन की संयुक्त रूप से अध्यक्षता की।
(श्याओ थांग)