इराकी पुलिस ने 17 फरवरी को कहा कि इराक में हुए कई बम विस्फोटों में कम से कम 16 व्यक्तियों की मौत हुई है, और अन्य 43 घायल हुए हैं।
इराकी पुलिस ने मीडिया से कहा कि 17 फरवरी की रात को राजधानी बगदाद के पूर्व में स्थित उर क्षेत्र के एक बाजार में गाड़ी में विस्फोट हुआ, जिसमें 8 व्यक्तियों की मौत हो गई और अन्य 20 घायल हुए हैं। साथ ही बगदाद के केंद्र में स्थित कार्रादा क्षेत्र में गाड़ी में विस्फोट हुआ, जिसमें 2 व्यक्तियों की मौत हुई और 7 घायल हुए। उधर बगदाद के उत्तर-पश्चिम में बौर क्षेत्र में एक बाजार के आसपास सड़क किनारे बम हमले में 1 व्यक्ति की मौत हो गई और 5 घायल हुए।
इसके अलावा उस दिन उत्तर-पूर्वी बगदाद से 80 किमी दूर स्थित मुकदादियाह शहर में इराकी सेना के एक गश्ती दल पर सड़क किनारे बम हमला किया गया जिसमें 3 सैनिकों की मौत हो गई, अन्य 3 सैनिक घायल हुए। पश्चिम बगदाद से 100 किमी दूर स्थित रामादी शहर में इराकी पुलिस की एक चौकी पर आत्मघाती ने वाहन में बम विस्फोट किया। जिसमें कम से कम दो पुलिसकर्मियों की मौत हो गई, और अन्य 8 घायल हुए।
अभी तक किसी संगठन या व्यक्ति ने इन हमलों की जिम्मेदारी नहीं ली है।
चंद्रिमा