चीन यूक्रेन में हाल के दिनों में पैदा हुए तनाव और मुठभेड़ से चिंतित है। साथ ही चीन को उम्मीद है कि यूक्रेन में जल्द ही सामाजिक स्थिरता बहाल हो सकेगी। चीनी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता ह्वा छुनयिंग ने 19 फरवरी को पेइचिंग में यह बात कही।
गौरतलब है कि 18 फरवरी को यूक्रेन में हुए जबरदस्त विरोध प्रदर्शनों के दौरान पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच भिड़ंत हुई, जिसमें कई लोग हताहत हुए।
इसकी चर्चा में ह्वा छुनयिंग ने कहा कि चीन यूक्रेन की स्थिति पर चिंतित है और संघर्ष में हताहत हुए लोगों के प्रति चिंतित है। आशा है कि यूक्रेन के संबंधित पक्ष राष्ट्र और जनता के हितों को ध्यान में रखकर वार्ता और सलाह मशविरे से मतभेद दूर करेंगे। ताकि देश में सामान्य स्थिति बहाल हो सके। अंतरराष्ट्रीय समुदाय को इसके लिए रचनात्मक भूमिका निभानी चाहिए।
(श्याओ थांग)