चीनी गोल्ड एसोसिएशन के मुताबिक गत वर्ष में चीन में सोने का उत्पादन 428.163 टन दर्ज किया गया, जो वर्ष 2012 की तुलना में 6.23 प्रतिशत अधिक रहा। इस तरह चीन में सोने का उत्पादन लगातार 7 वर्षों तक दुनिया के पहले स्थान पर है।
सांख्यिकी आंकड़ों के मुताबिक वर्ष 2013 में चीन में सोने की खपत पहली बार 1000 टन से अधिक होकर 1176.4 टन को पार कर गई। वर्ष 2012 की तुलना में 41.46 फीसदी अधिक रहा। इनमें 716.5 टन का इस्तेमाल सोने के आभूषण बनाने में हुआ, जबकि 375 टन का इस्तेमाल बुलियन बनाने और 25 टन सोने के सिक्के बनाने में हुआ।
(दिनेश)