वर्ष 2013 के अंत तक चीन में कुल 3.4 करोड़ शहरी परिवारों की आवास की समस्या का समाधान किया गया। इसके अलावा पूरे देश में और अन्य 50 लाख से अधिक परिवार सरकार द्वारा दी जा रही आवास सब्सिडी का लाभ ले रहे हैं।
19 फरवरी को चीनी राज्य परिषद के सूचना कार्यालय द्वारा आयोजित न्यूज ब्रीफिंग में आवास व शहरी ग्रामीण विकास मंत्रालय के मुख्य अर्थशास्त्री फ़ङ चुन ने कहा कि 12वीं पंचवर्षीय योजना के दौरान 3.6 करोड़ किफायती आवास निर्मित किए जाएंगे। जिनमें से अब तक 2.5 करोड़ आवासों का निर्माण शुरू हो चुका है और लगभग 1.5 करोड़ आवासों का निर्माण पूरा हो चुका है। वर्तमान प्रगति को देखते हुए 3.6 करोड़ किफायती आवासों का निर्माण करने का मिशन पूरा होने की उम्मीद है।
(मीनू)