पूर्वी भारत के कोलकाता शहर में स्थित चीनी जनरल कौंसुलर वांग श्वेईफडं ने 13 फरवरी को भारतीय सर्वेक्षक अनुसंधान कोष की कोलकाता शाखा के जिम्मेदार पार्ट चट्टर्जी से मुलाकात की।
मुलाकात में वांग श्वेईफडं ने कहा कि इधर के सालों में चीन-भारत संबंध में बड़ा विकास हुआ है। दोनों देशों के विद्वानों ने सक्रिय भूमिका अदा की है। चीन व भारत के टींक टेंकों को सहयोग को और मज़बूत करना चाहिए, ताकि दोनों देशों की जनता के बीच आपसी समझ व मैत्री को प्रगाढ़ करें और विभिन्न क्षेत्रों के यथार्थ सहयोग को गहरा करें।
(श्याओयांग)