22वें शीतकालीन ओलंपिक 7 फरवरी को रूस के सोची फिश्ट ओलंपिक स्टेडियम में शुरू हुए।
रूसी राष्ट्रपति व्लादीमिर पुतिन ने शीतकालीन ओलंपिक के उद्घाटन की घोषणा की। चीनी राष्ट्राध्यक्ष शी चिनफिंग समेत करीब 40 से ज्येदा देशों के नेता और संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की मून उद्घाटन समारोह में उपस्थित थे। उद्घाटन समारोह में रूस का स्वप्न नामक सांस्कृतिक प्रोग्राम का प्रदर्शन किया गया। रूसी फ़िगर स्केटिंग खिलाड़ी इरिना रोदनिना और आइस हॉकी खिलाड़ी ट्रेटियाख व्लादिसलाव ने संयुक्त रूप से प्रमुख मशाल को जलाया।गौरतलब है कि सोची शीतकालीन ओलंपिक 16 दिनों तक चलेंगे, जिसमें कुल 87 देशों व क्षेत्रों से आए करीब 3 हजार से ज़्यादा खिलाड़ी भाग लेंगे।
(श्याओयांग)