भारतीय अख़बार द हिन्दू की रिपोर्ट के अनुसार भारतीय केंद्रीय सांख्यिकी ब्यूरो ने हाल ही में एक आर्थिक अनुमानित रिपोर्ट जारी की है। इसके अनुसार वित्तीय वर्ष 2013-14 में भारत की आर्थिक वृद्धि दर 4.9 प्रतिशत रहने का अनुमान है। पिछले दो वर्षों में भारत की आर्थिक वृद्धि दर 5 प्रतिशत से कम रही है।
अनुमान है कि वित्तीय वर्ष 2013-14 के पूर्वार्द्ध में आर्थिक वृद्धि दर 4.6 प्रतिशत रहेगी, और उतरार्द्ध में वह 5 प्रतिशत से अधिक होगी। इसलिये पूरे वर्ष में आर्थिक वृद्धि दर 4.9 प्रतिशत पहुंचने की संभावना है।
द हिन्दू के विश्लेषण के अनुसार वित्तीय वर्ष 2012-13 में भारत की आर्थिक वृद्धि दर 4.5 प्रतिशत रही और इस वित्तीय वर्ष में यह दर बढ़ी है। यह जाहिर है कि भारत की अर्थव्यवस्था बेहतर हो रही है। गौरतलब है कि वर्ष 2014 में भारत में लोकसभा चुनाव आयोजित होने वाला है।
चंद्रिमा