वियना में ईरानी नाभिकीय सवाल पर अंतरराष्ट्रीय बैठक में भाग ले रहे चीनी उप विदेशमंत्री ली पाओ तुंग ने इस मुद्दे के समाधान पर चीन का पांच सूत्रीय सुझाव पेश किया है,जिसने विभिन्न पक्षों की मांग संतुलित करने ,पारस्पारिक विश्वास और लाभ ,समानता और समन्वय वाले नई सुरक्षा अवधारणा पर कायम रहना और अंतरराष्ट्रीय मामलों में साझा विजय पाने पर जोर लगाया।
इन पांच सुझावों के मुख्य विषय हैं - छै देशों और ईरान के बीच वार्तालाप जारी रखना, इस सवाल के समाधान के लिए न्यायपूर्ण ,समुचित ,चतुर्मुखी ,दीर्घकालीन योजना ढूंढना ,चरणबद्ध औऱ समानता वाले सिद्धांतों का पालन करना ,वार्तालाप के लिए अनुकूल माहौल तैयार करना और इस मामले का निपटारा सिर्फ वर्तमान परिप्रेक्ष्य में ही नहीं बल्कि समस्या के मूल कारणों का भी समाधान किया जाए।