• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International
विज्ञान विकास अवधारणा

17 वीं कांग्रेस के प्रतिनिधियों के विचार में वैज्ञानिक विकास दृष्टिकोण का महत्व
खबरें
• चीन ऊर्जा किफायत व प्रदूषण निकास की कटौती की शक्ति को प्रबल करेगा
• छिंगहाई प्रांत के ह्वांगनान तिब्बती स्वशासन प्रिफैक्चर में जातीय विशेषता वाले व्यवसाय का तेज़ विकास
• स्थानीय उपज तिब्बती किसान व चरवाहों की आय बढ़ने का महत्वपूर्ण रास्ता बना
• दक्षिणी चीन के जूहाई शहर में 12 साल की निशुल्क शिक्षा लागू की गयी है
• चीनी चक्रीय आर्थिक विकास के प्रायोगात्मक काम का सम्मेलन छोंगछिंग में आयोजित हुआ
• चीन के यांगत्सी नदी के त्रिघाटी क्षेत्र में पारिस्थितिकी निर्माण व संरक्षण काम सुगम चल रहा है
• सृजन वाले देश का निर्माण करना चीन की विकास रणनीति का केंद्र है
• चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की बुनियादी मार्गदिशा पार्टी व राष्ट्र की जीवन-रेखा है
विस्तृत>>
फ़ोटो

रेगिस्तान का निपटारा करने वाले किसान

चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की 17वीं कांग्रेस का प्रसार मंडल चीन के भितरी मंगोलिया में प्रचार-प्रसार कर रहा है।

चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की 17वीं कांग्रेस की भावना गांव में प्रवेश आयी

चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की 17वीं कांग्रेस की मंगोलियाई भाषा की रिपोर्ट

किसानों के गरीबी उन्नमूलन और समृद्ध बनाने की गति को तेज़ किया गया।

चीन के छिन हाई प्रांत में चिकित्सक रुपांतरण में सफलताएं मिली हैं।

पेइचिंग म्युनिसिपल ने चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की 17वीं कांग्रेस की भावना को सीखने के वीडियो डिस्क जारी किया

किसान हेन श्या लेन की चित्र में नयी गांव
विस्तृत>>
रिपोर्टें
• सिन्चांग वेवूर स्वायत्त प्रदेश पवन विपत्ति से ग्रस्त क्षेत्रों को सुधारने में सफल
उत्तर पश्चिम चीन के सिन्चांग वेवूर स्वायत्त प्रदेश में स्थित थाछङ बेसिन के दक्षिण पूर्व भाग में एक ऐसी जगह है , जो सदियों से तेज हवा से बुरी तरह ग्रस्त रहती थी , जिसे स्थानीय लोगों के पिछले दस से ज्यादा सालों की अथक मेहनत से एक नख्लिस्थान के रूप में परिवर्तित किया गया है ।
• च्यांगसू क्षेत्रीय समन्वित विकास के नये आयाम की खोज में
पूर्वी चीन स्थित च्यांगसू प्रांत चीन के आर्थिक विकसित प्रांतों में से एक है । लेकिन ऐतिहासिक और प्राकृतिक कारणों से इस प्रांत के विभिन्न क्षेत्रों के बीच आर्थिक विकास में काफी बड़ा अंतर मौजूदा है , इस प्रांत के उत्तरी भाग यानी सू पेह क्षेत्र का क्षेत्रफल इस समूचे प्रांत का आधा भाग बनता है और जन संख्या पूरे प्रांत की दो बटे पांच है , पर इसी क्षेत्र का आर्थिक मूल्य केवल पूरे प्रांत का एक बटे पांच बनता है ।
• प्रथम चांद सर्वेक्षण परियोजना की सफलता मनाने का समारोह पेइचिंग में हुआ
चीन की प्रथम चांद सर्वेक्षण परियोजना की सफलता मनाने का समारोह 12 तारीख को पेइचिंग के जन बृहत सभा भवन में धुमधाम के साथ आयोजित हुआ । चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के महा सचिव , राष्ट्राध्यक्ष और केन्द्रीय फौजी आयोग के अध्यक्ष श्री हु चिनथाओ ने समारोह में अहम भाषा दिया । अपने भाषण में उन्हों ने कहा कि चीन की प्रथम चांद सर्वेक्षण परियोजना की सफलता इस का प्रतीक है कि चीन विश्व के ऐसे देशों की पंक्ति में खड़ा हो चुका है , जिन्हें बाह्य अंतरिक्ष में सर्वेक्षण करने की क्षमता प्राप्त हुई है ।
• चीन में तेज व स्थिर आर्थिक विकास जारी रहेगा नई नीति से
5 तारीख को चीन में केंद्रीय आर्थिक कार्य सम्मेलन संपन्न हुआ।इस में स्पष्ट रूप से यह प्रस्तुत किया गया है कि चीन अलगे साल स्थिर व स्वस्थ वित्तीय नीति और संकोचित मौद्रिक नीति लागू करेगा,ताकि अर्थतंत्र को ज्यादा गर्मी व मुद्रास्फीति से बचाया जा सके।चीनी अर्थशास्त्रियों व वित्तशास्त्रियों ने कहा कि अभी समाप्त केंद्रीय आर्थिक कार्य सम्मेलन में जो प्रस्तुत किया गया है,उस से समष्टिगत नियंत्रण के प्रति चीन का दूर नजरिया और पूर्वानुमान की शक्ति दिखाई गई है और वह चीन में स्थिर व तेज आर्थिक विकास बनाए रखने के लिए भी हितकार है।
• चिलिंग प्रांत स्वतंत्र सृजन से सरकारी उद्यमों के विकास में प्रयासरत
पूर्वोत्तर चीन का चिलिंग प्रांत प्रमुख राष्ट्रीय उद्योग-अड्डों में से एक है और सघन उद्यमों पर आधारित एक प्रांत भी है।वर्ष 2003 में केंद्र सरकार द्वारा पूर्वोत्तर के अर्थतंत्र का पुनरूथान करने की रणनीति पेश की जाने के बाद इस प्रांत के सरकारी उद्यमों की शेयर वाली व्यवस्था में सुधार को गति दी गई है।और इस से इन उद्यमों का स्वतंत्र सृजन के सहारे सकारात्मक विकास होता गया है।
विस्तृत>>
कांग्रेस-रिपोर्ट की व्याख्या
• शिन्हवा न्यूज एजेन्सी का लेखः सर्वोतोमुखी रूप से पार्टी के निर्माण की महान परियोजना को आगे बढ़ाया जाए
• शिन्हवा न्यूज एजेन्सी का लेखः सुधार व सृजनात्मक भावना से पूरी तरह पार्टी के निर्माण की महान परियोजना को आगे बढ़ाया जाए
• शिनह्वा एजेंसी के लेख में कहा गया है कि चीन हमेशा आपसी लाभ व समान जीत वाली खुली नीति अपनाता रहेगा
• चीन दृढ़ता से शांतिपूर्ण विकास के रास्ते पर चलता रहेगा
• चीन का भविष्य विश्व के भविष्य के साथ जुड़ा हुआ है
• शहरों और देहातों के लाभार्थ प्रतिभूति व्यवस्था के निर्माण में गतिः सिंह्वा
• सामाजिक संपत्ति के वितरण में कारगरता और निष्पक्षता के बीच संबंधों का निपटारा करना चाहिये
• वैचारिक और राजनीतिक सुधार कार्य में मनोवैज्ञानिक तवज्जह पर जोर
विस्तृत>>
आम लोगों की प्रतिक्रिया
• सब्ज़ियों का डाक्टर श्री चांग यैन श्यांग
• शहरों में काम करने वाले किसान मजदूरों का सुखमय जीवन
• चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के चार्टर में हुआ संशोधन प्रगतिशील है
• चीन के विभिन्न स्थलों में नागरिकों ने चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की सत्रहवीं राष्ट्रीय कांग्रेस के समापन की खुशियां मनायीं
• समुद्रपार व्यक्तियों ने 17 वीं कांग्रेस का उच्च मूल्यांकन किया
• सी. आर. आई. के श्रोताओं का चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की 17वीं कांग्रेस पर ध्यान
• 17 वीं कांग्रेस के प्रतिनिधियों के विचार में वैज्ञानिक विकास दृष्टिकोण का महत्व
विस्तृत>>
विदेशी मित्रों की समीक्षा
• कोरिया गणराज्य के कांसुलर का चीन से प्यार
श्री किमसुन होंग ने कहा कि बीस साल पूर्व चीन के थाईपे शहर जाकर चीनी भाषा सीखने के बाद उन का भाग्य चीन से जुड़ गया । अपने तीन बच्चों में से दूसरा बच्चा चीन के थाईपे शहर में जन्मा था और तीसरे बच्चे का जन्म शांगहाई शहर में । श्री किम सुन होंग ने मुस्कराते हुए कहा कि किस्मक का बदा हुआ है कि स्वयं उन के और उन के बच्चों का जीवन चीन के साथ घनिष्ठ रूप से बंध गया है और उनके परिवार के सभी सदस्य चीन के प्रति एक विशेष प्यार स्नेह की भावना रखते हैं ।
• नानचिंग में अमरीकी लाओ गेई का आरामदेह जीवन
आज के इस कार्यक्रम में हम आप लोगों को दक्षिण पूर्वी चीन के च्यांग सू प्रांत के नानचिंग शहर के एक विदेशी टी वी प्रोग्राम के होस्ट गेईशानदींग की कहानी सुनाएंगे। वे न केवल स्थानीय टी वी स्टेशन के सब से लोकप्रिय कार्यक्रम के होस्ट हैं, बल्कि मीडिल स्कूल में अध्यापक भी हैं। उन्होंने एक चीनी लड़की से शादी की है।
• चीन के नींगपो शहर में विश्वविद्यालय चलाने वाले श्री रोज़र वूड्स
नींगपो नोटिंग्हम विश्वविद्यालय दक्षिणी चीन के नींगपो शहर में स्थापित विदेशियों द्वारा चीन सरकार की पुष्टि से चीन में स्थापित प्रथम विश्वविद्यालय है। विश्वविद्यालय के उप कुलपति श्री रोजर वूड्स तथा 140 अध्यापक सब विदेशों से आए हैं ।
विस्तृत>>