सिन्चांग वेवूर स्वायत्त प्रदेश पवन विपत्ति से ग्रस्त क्षेत्रों को सुधारने में सफल उत्तर पश्चिम चीन के सिन्चांग वेवूर स्वायत्त प्रदेश में स्थित थाछङ बेसिन के दक्षिण पूर्व भाग में एक ऐसी जगह है , जो सदियों से तेज हवा से बुरी तरह ग्रस्त रहती थी , जिसे स्थानीय लोगों के पिछले दस से ज्यादा सालों की अथक मेहनत से एक नख्लिस्थान के रूप में परिवर्तित किया गया है ।
|
च्यांगसू क्षेत्रीय समन्वित विकास के नये आयाम की खोज में पूर्वी चीन स्थित च्यांगसू प्रांत चीन के आर्थिक विकसित प्रांतों में से एक है । लेकिन ऐतिहासिक और प्राकृतिक कारणों से इस प्रांत के विभिन्न क्षेत्रों के बीच आर्थिक विकास में काफी बड़ा अंतर मौजूदा है , इस प्रांत के उत्तरी भाग यानी सू पेह क्षेत्र का क्षेत्रफल इस समूचे प्रांत का आधा भाग बनता है और जन संख्या पूरे प्रांत की दो बटे पांच है , पर इसी क्षेत्र का आर्थिक मूल्य केवल पूरे प्रांत का एक बटे पांच बनता है ।
|
प्रथम चांद सर्वेक्षण परियोजना की सफलता मनाने का समारोह पेइचिंग में हुआ चीन की प्रथम चांद सर्वेक्षण परियोजना की सफलता मनाने का समारोह 12 तारीख को पेइचिंग के जन बृहत सभा भवन में धुमधाम के साथ आयोजित हुआ । चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के महा सचिव , राष्ट्राध्यक्ष और केन्द्रीय फौजी आयोग के अध्यक्ष श्री हु चिनथाओ ने समारोह में अहम भाषा दिया । अपने भाषण में उन्हों ने कहा कि चीन की प्रथम चांद सर्वेक्षण परियोजना की सफलता इस का प्रतीक है कि चीन विश्व के ऐसे देशों की पंक्ति में खड़ा हो चुका है , जिन्हें बाह्य अंतरिक्ष में सर्वेक्षण करने की क्षमता प्राप्त हुई है ।
|
चीन में तेज व स्थिर आर्थिक विकास जारी रहेगा नई नीति से 5 तारीख को चीन में केंद्रीय आर्थिक कार्य सम्मेलन संपन्न हुआ।इस में स्पष्ट रूप से यह प्रस्तुत किया गया है कि चीन अलगे साल स्थिर व स्वस्थ वित्तीय नीति और संकोचित मौद्रिक नीति लागू करेगा,ताकि अर्थतंत्र को ज्यादा गर्मी व मुद्रास्फीति से बचाया जा सके।चीनी अर्थशास्त्रियों व वित्तशास्त्रियों ने कहा कि अभी समाप्त केंद्रीय आर्थिक कार्य सम्मेलन में जो प्रस्तुत किया गया है,उस से समष्टिगत नियंत्रण के प्रति चीन का दूर नजरिया और पूर्वानुमान की शक्ति दिखाई गई है और वह चीन में स्थिर व तेज आर्थिक विकास बनाए रखने के लिए भी हितकार है।
|
चिलिंग प्रांत स्वतंत्र सृजन से सरकारी उद्यमों के विकास में प्रयासरत पूर्वोत्तर चीन का चिलिंग प्रांत प्रमुख राष्ट्रीय उद्योग-अड्डों में से एक है और सघन उद्यमों पर आधारित एक प्रांत भी है।वर्ष 2003 में केंद्र सरकार द्वारा पूर्वोत्तर के अर्थतंत्र का पुनरूथान करने की रणनीति पेश की जाने के बाद इस प्रांत के सरकारी उद्यमों की शेयर वाली व्यवस्था में सुधार को गति दी गई है।और इस से इन उद्यमों का स्वतंत्र सृजन के सहारे सकारात्मक विकास होता गया है।
|
|