• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International
चीन की खबरें
विश्व समाचार
  आर्थिक समाचार
  संस्कृति
  विज्ञान व तकनीक
  खेल
  समाज

कारोबार-व्यापार

खेल और खिलाडी

चीन की अल्पसंख्यक जाति

विज्ञान, शिक्षा व स्वास्थ्य

सांस्कृतिक जीवन
(GMT+08:00) 2007-12-13 18:26:30    
स्थानीय उपज तिब्बती किसान व चरवाहों की आय बढ़ने का महत्वपूर्ण रास्ता बना

cri
चाइना रेडियो इन्टरनेशनल की रिपोर्ट के अनुसार वर्तमान में चीन के तिब्बत स्वायत्त प्रदेश के स्थानीय आर्थिक विकास में स्थानीय उपज का स्थान दिन ब दिन महत्वपूर्ण होने लगा है, जो तिब्बती किसानों व चरवाहों की आय बढ़ने का महत्वपूर्ण रास्ता बन गया है ।

तिब्बत स्वायत्त प्रदेश की सरकार द्वारा 12 तारीख को आयोजित न्यूज़ ब्रीफिंग से मिली खबर के अनुसार चालू वर्ष में तिब्बत स्वायत्त प्रदेश में स्थानीय उपजों का क्रयविक्रय उत्थान पर है । चालू वर्ष में तिब्बत स्वायत्त प्रदेश में पचास टन से ज्यादा कोर्दिसेप्स हुए हैं , जिस से तिब्बती किसानों व चेरवाहों की आय में 4 अरब से अधिक य्वान का इजाफा हुआ है ।

सूत्रों के अनुसार तिब्बत स्वायत्त प्रदेश में प्रचुर स्थानीय उपजों की पैदावार होती है । कोर्दिसेप्स की पैदावार देश भर में कुल पैदावार का साठ प्रतिशत है । तिब्बत में लगातार आर्थिक व सामाजिक विकास के चलते विशेष कर छिंगहाई तिब्बत रेल लाइन पर यातायात शुरू होने से बाह्य दुनिया के प्रति तिब्बत का खुलापन और आर्थिक आदान-प्रदान और तेज़ हुआ है । तिब्बत की स्थानीय उपजें यहां आने-वाले पर्यटकों की पसंदीदा चीज़ बन गई है ।