चाइना रेडियो इन्टरनेशनल का परिचय
चाइना रेडियो इन्टरनेशनल ( CRI ) पुराना नाम रेडियो पेकिंग की स्थापना 3 दिसंबर 1941 को हुई । चीन के एक मात्र अंतरराष्ट्रीय रेडियो के रूप में CRI चीन व दुनिया के अन्य देशों की जनता के बीच मैत्री व पारस्परिक समझ को बढ़ाने का मिशन निभाता है ।
अपनी स्थापना के आरंभिक दिनों में CRI जापानी भाषा में प्रति दिन 15 मिनटों का कार्यक्रम प्रसारित करता था । पर आज 60 वर्षों के बाद वह 38 विदेशी भाषाओं व चीनी मानक भाषा व 4 बोलियों में दुनिया को प्रति दिन 211 घंटों की प्रसारण सेवा प्रदान करता है । उस के कार्यक्रमों में समाचार , सामयिक टिप्पणी के साथ साथ आर्थिक , सांस्कृतिक , और वैज्ञानिक व तकनीकी विषय शामिल हैं ।
1984 से CRI की घरेलू सेवा भी शुरू हुई । तब से वह अपने FM 88.7 चैनल पर प्रति दिन 6 बजे से रात 12 बजे तक 9 भाषाओं में संगीत कार्यक्रम प्रसारित करता रहा । और इस दौरान उस के FM 91.5 चैनल तथा MW 1251 किलोहर्ट्ज़ फ़्रीक्वेंसी पर अंग्रेज़ी कार्यक्रम भी होते हैं ।
विदेशों में CRI के 27 ब्यूरो खुले हैं और चीन के सभी प्रांतों तथा हांगकांग व मकाओ समेत सभी बड़े शहरों में उस के दफ्तर काम कर रहे हैं । 1987 से अब तक CRI ने दुनिया के दस से ज्यादा रेडियो स्टेशनों के साथ सहयोग समझौता संपन्न किया है । इस के अलावा CRI का बहुत से रेडियो व टी वी स्टेशनों के साथ कार्यक्रमों के आदान-प्रदान या अन्य सहयोग के लिये घनिष्ट संबंध भी है ।
CRI को हर साल विभिन्न देशों के श्रोताओं से लाखों चिट्ठियां प्राप्त होती हैं । विदेशी मित्रों में CRI चीन की जानकारी पाने का सब से सुगम और सुविधाजनक माध्यम होने के कारण भी प्रसिद्ध है । 1998 से CRI की वेब साइट भी खोली गई । आज वह चीन की पांच मुख्य सरकारी प्रेस वेब साइटों में शामिल है । CRI के अपने अखबार व टीवी प्रोग्राम भी हैं ।
|