चीन की संवाद समिति शिन्हवा ने 24 तारीख को एक लेख प्रकाशित कर कहा कि चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की 17वीं कांग्रेस की रिपोर्ट ने कहा है कि चीनी कम्युनिस्ट पार्टी को सुधार व सृजनात्मक भावना से चौतरफा रूप से पार्टी के निर्माण की महान परियोजना को आगे बढ़ाना चाहिए और सुधार व सृजनात्मक भावना के लिए संबंधित पूर्ण मांग व सिलसिलेवार सृजनात्मक कार्रवाईयां भी प्रस्तुत करनी चाहिएं।
लेख में कहा है कि चीनी कम्युनिस्ट पार्टी को स्थापित हुए 86 वर्ष हो चुके हैं और पूरे चीन में सत्ताशीन हुए 58 वर्ष , वर्तमान में उसके 7 करोड़ से अधिक सदस्य हैं। पार्टी ने राष्ट्र के सुधार व प्रशासन तथा स्वंय निर्माण को सुदृढ़ करने में अलबत्ता मूल्यवान अनुभव तो एकत्र किए हैं, लेकिन इस से आसानी से कुछ पार्टी सदस्यों व उसके कर्मचारियों के बीच आलस व जनता से दूर रहने की प्रवृत्ति पैदा हो सकती है ।
लेख में कहा है कि हमें सर्वोतोमुखी रूप से पार्टी की 17वीं कांग्रेस की रिपोर्ट की भावना को अमल में लाना चाहिए, पार्टी के नियमों का कड़ाई से पालन करते हुए जनता की सेवा व व्यवहारिक रूख अपनाते हुए पार्टी की साफ सुथरी छवि को निखारने में मेहनत करनी चाहिए, ताकि पार्टी राष्ट्र, जनता के लिए सत्ता चला सके और सुधार व सृजनात्मक भावना से एकता व सामंजस्यपूर्ण सत्तारूढ़ मार्क्सवादी पार्टी के निर्माण को बराबर प्रगाढ़ कर सके, ताकि पार्टी हमेशा चीनी विशेषता वाले समाजवादी कार्य का सुदृढ़ नेतृत्वकारी केन्द्र बनी रहे।
|