• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International
चीन की खबरें
विश्व समाचार
  आर्थिक समाचार
  संस्कृति
  विज्ञान व तकनीक
  खेल
  समाज

कारोबार-व्यापार

खेल और खिलाडी

चीन की अल्पसंख्यक जाति

विज्ञान, शिक्षा व स्वास्थ्य

सांस्कृतिक जीवन
(GMT+08:00) 2007-12-12 16:01:15    
प्रथम चांद सर्वेक्षण परियोजना की सफलता मनाने का समारोह पेइचिंग में हुआ

cri

चीन की प्रथम चांद सर्वेक्षण परियोजना की सफलता मनाने का समारोह 12 तारीख को पेइचिंग के जन बृहत सभा भवन में धुमधाम के साथ आयोजित हुआ । चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के महा सचिव , राष्ट्राध्यक्ष और केन्द्रीय फौजी आयोग के अध्यक्ष श्री हु चिनथाओ ने समारोह में अहम भाषा दिया । अपने भाषण में उन्हों ने कहा कि चीन की प्रथम चांद सर्वेक्षण परियोजना की सफलता इस का प्रतीक है कि चीन विश्व के ऐसे देशों की पंक्ति में खड़ा हो चुका है , जिन्हें बाह्य अंतरिक्ष में सर्वेक्षण करने की क्षमता प्राप्त हुई है । यह चीन द्वारा स्वतंत्र सृजन पर कायम रहते हुए नए ढंग वाले देश का निर्माण करने में प्राप्त एक प्रतीकात्मक उपलब्धि है । उन्हों ने बलपूर्वक कहा कि चीन पूरी तरह शांतिपूर्ण प्रयोग के लिए गहन अंतरिक्ष का सर्वेक्षण करता है ।

12 तारीख को पेइचिंग का जन बृहत सभा भवन जोश और हर्षोल्लास के माहौल से परिपूर्ण है । चीनी नेता हु चिनथाओ , वु पांग क्वो और वन चापाओ आदि ने प्रथम चांद सर्वेक्षण परियोजना के संबंधित विभागों के प्रतिनिधियों तथा राजधानी के विभिन्न जगतों के 5000 लोगों के साथ मिल कर प्रथम चांद सर्वेक्षण परियोजना की पूर्ण सफलता मनायी ।

श्री हु चिनथाओ ने समारोह में अहम भाषण देते हुए कहा कि प्रथम चांद सर्वेक्षण परियोजना की सफलता इस का प्रतीक है कि चीन गहन अंतरिक्ष का सर्वेक्षण करने की क्षमता प्राप्त देशों की पंक्ति में खड़ा हो चुका है । उन्हों ने कहाः

चीन की प्रथम चांद सर्वेक्षण परियोजना की सफलता कृत्रिम उपग्रह , समानव अंतरिक्ष यान की उड़ान की सफलताओं के बाद चीन के अंतरिक्ष कार्य में प्राप्त एक और मील पत्थर स्वरूपी उपलब्धि है और इस का प्रतीक है कि चीन विश्व के ऐसे देशों की पंक्ति में दाखिल हुआ है जिन्हें गहन बाह्य अंतरिक्ष के सर्वेक्षण की क्षमता हासिल हुई है । यह चीन के स्वतंत्र सृजन और नए ढंग के देश के निर्माण की एक प्रतीकात्मक कामयाबी है तथा चीनी राष्ट्र के विश्व विज्ञान शिखर पर आरोहित होने की प्रक्रिया में लगाया गया एक लम्बा छलांग है तथा बाह्य अंतरिक्ष के शांतिपूर्ण विकास व प्रयोग के लिए चीनी राष्ट्र का एक नया योगदान है ।

श्री हु चिनथाओ ने कहा कि चीन की इस सफलता ने स्वतंत्र बौद्धिक संपदा अधिकार युक्त कुंजीभूत तकनीकों के विकास में भारी प्रगति पायी है और चीन के बुनियादी विज्ञान व प्रयोग विज्ञान के क्षेत्र में गहन विकास को गति दी है और चीन की स्थिति से अनुरूप विज्ञान प्रबंधन पद्धति और उच्च स्तरीय अंतरिक्ष वैज्ञानिकों व तकनीशियनों की पांत तैयार की है ।

समारोह में प्रथम चांद सर्वेक्षण परियोजना के नेतृत्व दल के नेता , राष्ट्रीय विज्ञान कार्य आयोग के प्रधान श्री चांग छिंग वी ने बोलते हुए कहा कि चीन की प्रथम चांद सर्वेक्षण परियोजना स्वतंत्र वैज्ञानिक सृजन की एक अहम विज्ञान व इंजीनियरिंग परियोजना है । उन्हों ने कहाः

चांद सर्वेक्षण चीन द्वारा पहली बार पृथ्वी से परे बाहरी ग्रह का निकटस्थ सर्वेक्षण करने का काम है , जिस में स्वतंत्र सृजन के साथ चुनौति और जोखिम भरा हुआ है । तथ्यों से जाहिर है कि चीन की अपनी विशेषता वाले सृजन के रास्ते पर आगे बढ़ते हुए लगातार अपनी स्वतंत्र सृजन की शक्ति बढ़ाना अंतरिक्ष कार्य में लम्बी छलांग मारने के लिए कुंजी है।

प्रथम चांद सर्वेक्षण परियोजना की सफलता ने चीन के गहन बाह्य अंतरिक्ष के सर्वेक्षण के लिए पुख्ता आधार बनाया है और चीन के अंतरिक्ष कार्य के विकास के लिए विशाल आयाम और क्षेत्र खोला है तथा चीनी राष्ट्र की देशभक्ति भावना को प्रेरित किया है ।

श्री हु चिनथाओ ने कहा कि परियोजना की सफलता से चीन की आर्थिक , वैज्ञानिक शक्ति तथा चीनी राष्ट्र की एकता प्रतिबिंबित हुई है और उस ने चीनी जनता की देशभक्ति बढायी है और देश में खुशहाली वाले समाज व आधुनिक समाजवाद के निर्माण के लिए चीनी जनता का संकल्प और विश्वास बढा दिया है ।

अपने भाषण में श्री हु चिनथाओ ने चीन के चांद सर्वेक्षण परियोजना के सकल लक्ष्यों को पूरा करने के लिए उत्तरवर्ती परियोजनाओं को बेहतर अंजाम देने की मांग की और इस पर बल देकर कहा कि चीन के चांद सर्वेक्षण का उद्देश्य शतप्रतिशत शांतिपूर्ण है । उन्हों ने कहाः

बाह्य अंतरिक्ष का शांतिपूर्ण विकास व प्रयोग करना मानव जाति का समान कार्य है और मानव के समान हितों से मेल खाता है । चीनी जनता विश्व के दूसरे देशों की जनता के साथ मिल कर बाह्य अंतरिक्ष के शांतिपूर्ण विकास व प्रयोग के सही रास्ते पर कायम रहेगी और सक्रिय रूप से अन्तरराष्ट्रीय सहयोग में भाग लेगी , बाह्य अंतरिक्ष के सर्वेक्षण में नयी प्रगति पाकर मानव की वैज्ञानिक प्रगति , मानव के शांति व विकास के उत्तम कार्य के लिए अपना और अधिक नया योगदान करेगी ।