चीन की सब से बड़ी समाचार एजेंसी शिन ह्वा ने 25 तारीख को एक लेख जारी करके बताया कि स्वतंत्र सृजन की क्षमता को उन्नत करना और नए सृजन वाले देश का निर्माण करना चीन की विकास रणनीति का केंद्र है, जो देश की समग्र शक्ति को उन्नत करने की कुंजी भी है।
लेख में कहा गया कि चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की 17वीं कांग्रेस की रिपोर्ट में स्पष्ट रुप से इस की मांग की गयी कि चीनी विशेषता वाले स्वतंत्र सृजन वाले रास्ते पर कायम रहकर स्वतंत्र सृजन की क्षमता को मजबूत करने के काम को आधुनिकीकरण निर्माण के विभिन्न क्षेत्रों में कार्यान्वित किया जाए। वर्ष 2020 में देश में चतुर्मुखी रुप से खुशहाली समाज का निर्माण करने के लक्ष्य को साकार करने के लिए चीन को स्वतंत्र सृजन की क्षमता को उन्नत करने , वैज्ञानिक व तकनीक प्रगति को तेज करने, स्वतंत्र बौद्धिक संपदा की रचना करने, ऊंची औसत उत्पादन दर, ऊंची लाभांश दर और इकाई घरेलू उत्पाद मूल्य पर निम्न लागत, निम्न ऊर्जा खपत, निम्न प्रदूषण निकासी के लक्ष्य को साकार करना चाहिए, चीन की समूची आर्थिक गुणवत्ता और अंतरराष्ट्रीय प्रतिस्पर्द्धा शक्ति को उन्नत करना चाहिए।
साथ ही लेख में यह भी बताया गया कि चीन में औसत ऊर्जा, जल संसाधन और भूमि संसाधन की सप्लाई में गंभीर कमी होती है और पारिस्थितिकी बहुत कमजोर है, जो चीन के आर्थिक विकास के लिए दिन ब दिन गंभीर व तनावपूर्ण बाधा बनती जा रही है। आर्थिक भूमंडलीकरण की प्रक्रिया में चीन के कारोबार ज्यादा से ज्यादा तीव्र अंतरराष्ट्रीय प्रतिस्पर्द्धा शक्ति के दबाव का सामना कर रहे हैं। इसलिए, उन के लिए चीनी विशेषता वाली स्वतंत्र सृजन वाले रास्ते पर आगे चलना, स्वतंत्र सृजन की क्षमता को उन्नत करना बुनियादी समाधान तरीका होगा।
|