चीनी राष्ट्रीय संवाद समिति शिन्हवा न्यूज एजेन्सी ने 25 तारीख को एक लेख प्रकाशित कर कहा कि चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की 17वीं कांग्रेस की रिपोर्ट में कहा गया है कि पार्टी की सत्तारूढ़ क्षमता के निर्माण व पार्टी के समुन्नति निर्माण की एक प्रमुख धारा तय कर सर्वोतोमुखी रूप से पार्टी के निर्माण की महान परियोजना योजना को आगे बढ़ाया जाना चाहिए । लेख का मानना है कि इस नयी परिस्थिति के अन्तर्गत पार्टी के निर्माण की पूर्ण मांग ही नहीं बल्कि उसकी मूल विचारधारा भी है। इस रिपोर्ट ने पार्टी के निर्माण को सुदृढ़ करने व उसके सुधार के लिए दिशा निर्देशन का काम किया है और पार्टी की जांच मापदंड भी प्रस्तुत की है।
लेख में कहा गया है कि चीनी कम्युनिस्ट पार्टी द्वारा सत्तारूढ़ पार्टी की हैसियत में सत्ता का इतनी अच्छी तरह प्रशासन करने का मूल कारण यह है कि पार्टी हमेशा से चीनी समाजवादी विकास की प्रगति के निर्देशन में अग्रिम पंक्ति में खड़ी रही है, तभी वह व्यापक जनता के लिए एक आकर्षण व एकताबद्ध शक्ति का प्रतीक बनी रही है। (चिन फंग)
|